Edited By Manisha rana, Updated: 02 Jan, 2023 04:46 PM

टोहाना में पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान डोडा पोस्त बरामद किया जबकि गाड़ी चालक पुलिस को चकमा दे मौके से गाड़ी छोड़कर भाग...
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान डोडा पोस्त बरामद किया जबकि गाड़ी चालक पुलिस को चकमा दे मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम गश्त के दौरान गांव अमानी के पास रेलवे फाटक पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव अमानी की तरफ से एक टाटा ऐस गाड़ी आई। पुलिस टीम को देखकर गाड़ी चालक घबरा गया और पुलिस को चकमा देकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 40 प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे। पुलिस को जब इनमें नशीला पदार्थ होने का अंदेशा हुआ तो डीएसपी शाकिर हुसैन को इस बारे सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी की मौजूदगी में जब इन प्लास्टिक कट्टों की जांच की गई तो प्रत्येक में 20 किलो 350 ग्राम वजन कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसमें कुल 814 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने नशीले पदार्थ व गाड़ी को कब्जे में लेकर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)