Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 02:36 PM
कैथल जिले में अब कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं पाएगा। इमरजेंसी में केवल संबंधित इंचार्ज का मोबाइल फोन ही प्रयोग किया जाएगा।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में अब कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं पाएगा। इमरजेंसी में केवल संबंधित इंचार्ज का मोबाइल फोन ही प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, यह जानकारी आज कैथल एसपी राजेश कालिया ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य ड्यूटी के समय ध्यान भटकने से रोकना और कार्यकुशलता में वृद्धि करना है।
सोशल मीडिया में रहते हैं व्यस्त
एसपी राजेश कालिया ने कहा कि आजकल ज्यादातर पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं। उनके हाथ में हर समय मोबाइल ही होता है जो फाइल कम और मोबाइल अधिक देखते हैं। मोबाइल में व्यस्त रहने की वजह से जांच अधिकारी का ध्यान भटकता है जिससे उनकी मानसिकता भी विकृत हो रही है। अगर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर ध्यान देंगे तो उन्हें मोबाइल देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए फाइल में केवल जो संबंधित इन्वेस्टिगेशन से या और किसी ऑफिशियल काम की वजह से मोबाइल का इस्तेमाल है वही जरूरी है।
उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई
इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेशित किया गया है। उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल की कार्यकुशलता और अनुशासन में सुधार करना है, जिससे जनता को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)