Fatehabad में जुआरियों को पकड़ने गया पुलिस कर्मी छत से गिरा, हालत गंभीर

Edited By Isha, Updated: 30 Jan, 2025 04:46 PM

policeman who went to catch gamblers in haryana fell from the roof

भट्टूकलां पुलिस ने जुआ खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2 लाख से अधिक की राशि बरामद की है जबकि इस दौरान पुलिस का एक एसपीओ छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे

फतेहाबाद:  भट्टूकलां पुलिस ने जुआ खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2 लाख से अधिक की राशि बरामद की है जबकि इस दौरान पुलिस का एक एसपीओ छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे जानकारी देते हुए भट्टूकलां थाना प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक मकान में छापा मारकर 17 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 16 हजार 350 रुपए की राशि बरामद की है।
 

पकड़े गए युवकों की पहचान विकास नहला, संदीप बन मंदोरी, राजवीर नहला, गोविंद गोसाईयाना, रविन्द्र ढिंगसरा, दीपक भट्टू मंडी, राजपाल भिरड़ाना, विक्रम सिंह किरढान, सुंदर सिंह बड़सी, सुमित गोंदली, छोटूराम महाराणा, सुनील गोगाना, अशोक कुमार महराणा, अमित उर्फ कुलदीप कंवारी, हरिओम निवासी खरड़, कुलदीप निवासी कंवारी व सुरेन्द्र निवासी महराणा के रूप में हुई है।
 

बताया गया है कि इस दौरान पुलिस का एक एस पी ओ दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। जिस समय पुलिस जुआ के ठिकाने पर रेड कर रही थी तो इस दौरान पुलिस के साथ मौजूद एक एसपीओ दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। उसे कमर और पैरों पर काफी चोटें लगी जिस कारण उसे भट्टू सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से उसे अग्रोहा रेफर किया गया, जिसके बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!