Edited By Manisha rana, Updated: 12 Sep, 2022 12:54 PM
सोनीपत जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की पुलिस कॉन्स्टेबल ने जमकर पिटाई कर दी...
सोनीपत : सोनीपत जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की पुलिस कॉन्स्टेबल ने जमकर पिटाई कर दी। यह विवाद वेस्ट रामनगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पंकज अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वहां पर उन्होंने अपनी कार को गली में खड़ा कर दिया था। इसी दौरान मुख्य सिपाही संदीप कुमार गली में स्थित अपने घर आए थे। उनके रास्ते में एसडीओ की गाड़ी खड़ी होने के चलते उन्होंने हार्न बजाना शुरू कर दिया। पंकज ने बाहर आकर हार्न बजाने का कारण पूछा तो दोनों में बहस हो गई। तो कॉन्स्टेबल संदीप सिंह ने बिना कोई बातचीत किए बदतमीजी के साथ गाड़ी पार्किंग करने को लेकर गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद कॉन्स्टेबल संदीप सिंह ने पंकज के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी पत्नी व आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)