Edited By Manisha rana, Updated: 21 Sep, 2023 12:37 PM

यमुनानगर के थाना खिजराबाद प्रभारी की बेटी ने ससुराल में बार-बार दहेज के तानों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इसमें जल्द...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के थाना खिजराबाद प्रभारी की बेटी ने ससुराल में बार-बार दहेज के तानों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इसमें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
2021 में हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के खिजराबाद थाने में तैनात प्रभारी जसबीर सिंह की बेटी नवदीप कौर की शादी संधाया गांव में 28 नवंबर 2021 को हुई थी। पिछले साल नवदीप कौर के बेटा हुआ और उसी के बाद नवदीप को बार-बार तंग किया जाने लगा कि वह उनके रिश्तेदारों के लिए सोने के कंगन बनवा कर दें।
पुलिस जांच अधिकारी ज्ञान सिंह ने बताया कि उनके पास निजी अस्पताल से सूचना आई कि नवदीप कौर ने जहर खा लिया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने नवदीप कौर को मृत घोषित कर दिया था। नवदीप के पिता जसवीर एवं माता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके पति, सास, ससुर व मामा द्वारा परेशान किया जा रहा था। बार-बार पैसे व सोने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने नवदीप के ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)