पुलिस ने 3 साल बाद सुलझाई महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, मामला जान रह जाएंगे दंग

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Nov, 2024 09:24 AM

police solved the mystery of a woman s blind murder after 3 years

बावल क्षेत्र के गांव आसलवास के निकट एक महिला की हत्या की शव को फेंक दिया गया था। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने तीन साल बाद सुलझाने में सफलता पाई है। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी की पहचान सेक्टर-40 गुरुग्राम के निखिल अहलावत...

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बावल क्षेत्र के गांव आसलवास के निकट एक महिला की हत्या की शव को फेंक दिया गया था। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने तीन साल बाद सुलझाने में सफलता पाई है। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी की पहचान सेक्टर-40 गुरुग्राम के निखिल अहलावत के रूप हुई है।

जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई 2021 को गांवा आसलवास के सरपंच राजेश कुमार ने सूचना दी थी कि उनके गांव के सड़क किनारे एक महिला की हत्या कर शव को यहां डाला गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिये थे। उसकी पहचान नहीं होने के कारण इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान 19 जून 2023 को दिल्ली सफदरजंग इन्क्लेव के रिफात जहान ने मृतका की पहचान अपनी बहन गुरुग्राम सेक्टर 82 निवासी जेबा अहमद के रूप में की। उसने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सफदरजंग इन्क्लेव दिल्ली में 7 सितम्बर 2022 को दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी बावल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।

एसआईटी में शामिल थाना कसौला पुलिस टीम ने रविवार को इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी सेक्टर-40 गुरुग्राम के निखिल अहलावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में निखिल ने बताया कि वह और जेबा अहमद कई सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। जेबा अहमद उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी। जबकि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। तत्पश्चात उसने उसे ठिकाने लगाने की बनाई योजना के तहत वह उसे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर एक होटल में लेकर गया। वहां दोनों के बीच झगड़ा होने पर वह उसे आसलवास की ओर ले गया। जहां उसने जेबा अहमद की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!