करोड़ों की संपत्ति बन सकती है यशोधरा के लिए खतरा, पुलिस सुरक्षा की जाए प्रदान: महिला आयोग

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Sep, 2022 08:00 PM

police security should be provided for yashodhra woman commission

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सोनाली को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की सिफारिश की है।

पंचकूला/हिसार(उमंग): टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनकी बेटी यशोधरा अनाथ हो गई है। 2016 में उसके पिता की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार को सोनाली की बेटी की सुरक्षा की चिंता भी लगातार सता रही थी। इसी बीच हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सोनाली को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की सिफारिश की है। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा कि जब सोनाली हत्याकांड की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक यशोधरा की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए।

 

PunjabKesari

 

यशोधरा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग के लिए महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र

 

रेणू गुप्ता ने लिखा कि सोनाली फोगाट की मृत्यु के उपरांत उनकी बेटी यशोधरा ही उनकी सारी सम्पति की वारिस है। हरियाणा की बेटी होने के नाते पुलिस का दायित्व भी बनता है कि जब तक सोनाली फोगाट के केस की जांच चल रही है, तब तक उसकी बेटी यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें। बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ उसको बचाना भी हमारा कर्तव्य बनता है। सोनाली फोगाट की आकस्मिक मृत्यु की जांच के लिए बेटी यशोधरा को विभिन्न स्थानों पर आना जाना पड़ता है, जिस कारण पुलिस का उसके साथ होना आवश्यक है। उन्होंने लिखा कि आयोग द्वारा यह सिफारिश की जाती है कि जब तक सोनाली हत्याकांड की जांच चल रही है, तब तक यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाने के निर्देश जारी किए जाएं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!