चोरी के सामान के साथ पुलिस ने धर दबोचा शातिर चोर, ऐसे पहुंचाया सलाखों के पीछे
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Feb, 2023 07:50 PM

नरवाना पुलिस ने थाना प्रबंधक निरीक्षक रामनिवास के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए चोरी के मामले में आरोपी विकास उर्फ कोत्तर वासी मंगलपुर तहसील उचाना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): नरवाना पुलिस ने थाना प्रबंधक निरीक्षक रामनिवास के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए चोरी के मामले में आरोपी विकास उर्फ कोत्तर वासी मंगलपुर तहसील उचाना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज गया। साथ ही एक दिन में दो जगह से चोरी हुई सामान बरामद हुई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक ने बताया कि सतीश वर्मा चमेला कॉलोनी नरवाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने घर पर ही किराना की दुकान की हुई है। 21 फरवरी को वह दुकान का ताला लगाकर सोया था। वह दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रह गया। उसकी दुकान से 20 हजार रुपए नकदी, सोने की तिल्ली, चांदी की पाजेब चोरी हो गई।
पीड़ित ने बताया कि उसी रात उनके पड़ोस में रहने वाली कैलाशी देवी के घर में भी चोरी हुई। जिसमें अज्ञात चोर ने सोने की गंठी, लॉकेट, चांदी की पायल, सिक्के व रुपए चोरी कर लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा नंबर 73 दिनांक धारा 457 और 380 दर्ज की। दूसरे मामले में कुलवंत वासी हरि नगर नरवाना ने बताया कि उसकी किराना की दुकान से 21 और 22 फरवरी की रात को दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा 5000 चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मामले में जांच के दौरान आरोपी विकास उर्फ कोटर वासी मंगलपुर तहसील उचाना को काबू कर आरोपी की निशानदेही पर रेलवे लाइन के पीछे झाड़ियों से चोरी शूदा सामान बरामद किया है। जिसमें 1 जोड़ी पायल चांदी, 2 जोड़ी चुटकी, सोना की कंठी,सोने का लॉकेट, चांदी के सिक्के, एक एलईडी और 4315 रुपए बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)