गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस नें कड़ी सुरक्षा इंतजाम

Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2022 08:43 PM

police made tight security arrangements for tight security

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पचंकूला में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था इन्तंजाम कियें गये और असा

 पंचकूला(चन्द्रशेखर धरणी): पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पचंकूला में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था इन्तंजाम कियें गये और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस पंचकूला द्वारा कडी चौकसी बरती जा रही है जो पुलिस नें सुरक्षा को लेकर 18 पुलिस नाकें स्थापित कियें गयें जिनके द्वारा आनें जाने वाले सदिग्ध व्यकित या वाहनों पर निगरानी रखी जा रही ह।

इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग से 9 पुलिस बार्डर नाकें भी लगायें गयें है जिनके द्वारा आनें जानें वालों पर निगरानी की जा रही है इसके साथ पंचकूला पुलिस के द्वारा सभी प्रबंधक थाना अपने अपनें क्षेत्र में स्थित में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों में चैंकिग, की जा रही इसके अलावा बिना नम्बर वालें वाहनों पर सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि कोई सदिंग्ध व्यकित के बारें में कोई बस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे । और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें । ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके ।

इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्राउंड सैक्टर 05 पंचकूला की तरफ आनें जानें वालें इन्टरनल रुट हैफेड चौक, सैक्टर 04/05 ट्रैफिक लाईट चौकं से अन्दर की तरफ व सैक्टर 09/10 ट्रैफिक लाईट चौक की तरफ ये रास्ते बंद रहेंगें इन रास्ते से परेड ग्राऊण्ड में हिस्सा लेनें के अलावा किसी भी वाहन को अन्दर नही जानें दिया जायेगा इस सम्बन्ध में आप लोगो से अपील है कि आप इन रास्तो के अलावा कोई अन्य रास्तो का प्रयोग करकें पुलिस का सहयोग करें ।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!