Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Dec, 2025 04:50 PM

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुड़गांव पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। गुड़गांव पुलिस ने गैंगस्टर टिल्लू की संपत्ति को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। टिल्लू ने बादशाहपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर यहां कमरे बनाए हुए थे और...
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुड़गांव पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। गुड़गांव पुलिस ने गैंगस्टर टिल्लू की संपत्ति को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। टिल्लू ने बादशाहपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर यहां कमरे बनाए हुए थे और इनसे किराए की वसूली करता था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, नरेंद्र उर्फ टिल्लू बादशाहपुर का निवासी है। उसने नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया हुआ था और इस संपत्ति का उपयोग वह कमर्शियल रूप में कर रहा था। इस जमीन पर उसने करीब पांच साल पहले कब्जा किया था। पुलिस की मानें तो टिल्लू एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना बादशाहपुर व अन्य थानों में गंभीर प्रकृति के अनेक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम, सहित, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। वर्ष 2012 से 2025 के बीच इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, अवैध हथियार एवं शराब से संबंधित कई एफआईआर दर्ज रही हैं। आरोपी का संबंध “टिल्लू गैंग” से बताया गया है, जो इसे संगठित अपराध की श्रेणी में लाता है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, पुलिस आकलन एवं जोखिम श्रेणी उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी का प्रोफाइल High Risk श्रेणी में आता है। यह एक गैंग में सक्रिय, हिंसक प्रवृत्ति वाला आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध पूर्व में निवारक कार्रवाई की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है तथा यह न्यायिक हिरासत में रहने के कारण हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु उत्पादन वारंट जारी किया गया था ।