Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Oct, 2025 08:50 PM

टीम ने परविंदर को गिरफ्तार करने की कोशिश की, उसने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के छछरौली कस्बे के गांव कोट माजरी में सोमवार रात वांटेड खैर तस्कर परविंदर ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची थी। जैसे ही टीम ने परविंदर को गिरफ्तार करने की कोशिश की, उसने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी।
इस हमले में छछरौली थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपी ने थाना प्रभारी की उंगली को दांतों से काट लिया और अन्य पुलिसकर्मियों पर ईंटों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले के दौरान परविंदर का पूरा परिवार भी पुलिस पर टूट पड़ा। किसी तरह टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने 4 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी परविंदर अब भी फरार है। जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि आरोपी पर पहले भी खैर तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। अब पुलिस ने उस पर सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)