पहले संचालक से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, फिर कर दी कोचिंग सेंटर पर फायरिंग, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 22 Aug, 2023 04:43 PM

police arrested two accused involved in firing and ransom

प्रदेश में अपराध का ग्राफ इन दिनों तेजी से बढ़ता जा रहा है। शासन-प्रशासन भले ही अपराध पर लगान लगाने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल इतर है। बदमाशों के अंदर माने कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : प्रदेश में अपराध का ग्राफ इन दिनों तेजी से बढ़ता जा रहा है। शासन-प्रशासन भले ही अपराध पर लगान लगाने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल इतर है। बदमाशों के अंदर माने कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है, और शायद यही वजह है कि लूट, फिरोती, हत्या जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। बीते दिनों यमुनानगर के एक कोचिंग सेंटर पर दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने हमला कर  दहशत पैदा कर दी थी। जिसके बाद आज पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 अगस्त को शहर के देवीलाल सब सेंटर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर दो युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी थी। कोचिंग सेंटर के मालिक से एक विदेशी नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। कोचिंग सेंटर के संचालक को दहशत में लाने के लिए दो युवकों ने फायरिंग की थी। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना में शूटर समालखा निवासी शिवम को गिरफ्तार किया गया। उसी के बताने पर राहुल को भी आज गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा  जाएगा।

PunjabKesari

डीएसपी ने बताया कि भानु नामक व्यक्ति ने किसी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल की थी और 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। उसी के कहने पर एक बाइक पर तीन युवक आए। जिनमें से एक बाइक पर रहा जबकि दो युवकों ने कोचिंग सेंटर में जाकर फायरिंग की थी। इसका सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा था। जिसके बाद पुलिस की विभिन्न टीमें इसमें काम कर रही थी और आज उन्हें आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

डीएसपी ने बताया कि शिवम जिसे गिरफ्तार किया गया है उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी पता चला है। उसकी पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों युवकों से गहराई से पूछताछ करके इनसे हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद किया जाएगा। मामले में जो भी लोग दोषी होंगे चाहे वह विदेश में क्यों न हों, सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!