शिकायतकर्ता ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 95 हजार रुपए के लिए हुई थी वारदात
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Feb, 2023 05:29 PM

जिले की सीआईए स्टाफ नरवाना व पुलिस चौकी धमतान साहिब पुलिस ने पराली का कारोबार करने वाले व्यापारी के ट्रैक्टर चालक से 95 हजार रुपए लूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले की सीआईए स्टाफ नरवाना व पुलिस चौकी धमतान साहिब पुलिस ने पराली का कारोबार करने वाले व्यापारी के ट्रैक्टर चालक से 95 हजार रुपए लूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वीरपाल पुत्र रामअवतार यादव कपला कलां जिला सीतापुर यूपी के रूप में हुई है।
बता दें कि वीरपाल वासी कपसा कलां जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश ने धमतान साहिब चौकी प्रभारी को एक शिकायत पेश की थी। जिसमें उसने बताया कि वह सहदेव पुत्र राम अवतार के यहां स्वराज ट्रैक्टर पर चालक की नौकरी करता है और गांव भूलन से धान की पराली की गांठ भरकर कैथल छोड़ने जाता था।
वह गांठों की ट्राली को कैथल उतारकर पराली की पेमेंट जो 95000 रुपए थी। उसे लेकर वापस आ रहा था कि धमतान साहिब के नजदीक ट्राली पंचर हो गई। जब वह पंचर लगवा रहा था तो मौके पर बाइक सवार दो युवक आए और फोन पर बात करने के लिए फोन मांगने लगे । दोनों फोन पर बात करते करते दुकानों के पीछे चले गए जब वह फोन लेने पीछे गया तो दोनों ने उसे पकड़ लिया और 95 हजार रुपए छीन लिया।
जिस पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा नंबर 31 दिनांक 15.02.2023 धारा 379ए, 34 आईपीसी थाना गढ़ी दर्ज करके जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने एएसपी नरवाना कुलदीप सिंह आईपीएस की अध्यक्षता में सीआईए नरवाना व पुलिस चौकी धमतान साहिब की एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मौका का बारीकी से निरीक्षण किया व मौका पर लगे कैमरों की पड़ताल की व आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की लेकिन कैमरों की फुटेज व दुकानदारों से पूछताछ में लूट की घटना बारे कोई सबूत नहीं मिला। संयुक्त टीम ने मुदई व ट्रैक्टर मालिक को बुलाकर दोबारा से पूछताछ की तो दोनों के बयान मेल नहीं खाए। टीम ने चालक से सख्ती से पूछताछ की तो चालक टूट गया और लूट की वारदात से पर्दा उठ गया। उसने लालच में आकर यह कदम उठाया और वारदात में दो युवकों को भी शामिल किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

लूट की सूचना देने वाला ही निकला लुटेरा, कर्ज ज्यादा होने की वजह से रची थी झूठी साजिश, अब खुला राज

Jind Crime: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठेके पर फायरिंग और लूट के प्रयास के 2 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद

Hisar Crime: खुशी पेट्रोल पंप लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 6 आरोपी किए अरेस्ट

हिसार में बड़ी कार्रवाई, 4 इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहुल धांधलानिया के घर फायरिंग मामला; पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार,

महिला से रिश्वत लेते इंस्पेक्टर सहित दो गिरफ्तार,17 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

गैंगस्टर दीपक हत्याकांडः पंपू गैंग का मुख्य शूटर राहुल भूर्री गिरफ्तार, बहनोई की हत्या का लिया बदला