Edited By Isha, Updated: 20 Mar, 2025 05:23 PM

विधानसभा के मीडिया गैलरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से शुरुआत में चंडीगढ़ और अयोध्या की फ्लाइट शुरू होंगी। बाद में कई और जगह की फ्लाइटें शुरू होंगी
हिसार: विधानसभा के मीडिया गैलरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से शुरुआत में चंडीगढ़ और अयोध्या की फ्लाइट शुरू होंगी। बाद में कई और जगह की फ्लाइटें शुरू होंगी। आने वाले दिनों में हिसार और सिरसा इंडस्ट्रियल इलाका बन जाएगा। लाडो लक्ष्मी योजना जल्द शुरू होगी, इसमें कोई लिमिट नहीं है ।
तरह प्रदेश में पांच टूरिज्म स्पॉट्स को पीपीपी मोड पर चलाने की पहल की गई। सूरज कुंड मेले की इस बार ख्याति देखकर दो बार आयोजित करने का फैसला लिया गया है। एयरपोर्ट के साथ ही पूरे राज्य को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा।
मंत्री गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी और गांव के विकास को शामिल किया गया। हिसार एयरपोर्ट का काम पूरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मिलते ही हिसार और अंबाला के एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट के लाइसेंस में महाराजा अग्रसेन का नाम न होने के सवाल पर कहा कि एयरपोर्ट महाराजा अग्रसेन के नाम पर ही है।
उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उद्योगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। खासतौर पर उद्योगों को कई तरह की एनओसी लेने में बहुत दिक्कत होती थी। अब से ऑनलाइन आवेदन करने पर वह सभी एनओसी आपने आप आनी शुरू हो जाएगी।