उपलब्धि: अंबाला के युवक को PM मोदी लाल किले पर करेंगे सम्मानित, जल संरक्षण के लिए लोगों को कर रहे हैं जागरूक

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Aug, 2023 03:23 PM

pm modi will honor the youth of ambala at the red fort

अंबाला जिले के गांव आनंदपुर जलबेड़ा के सुमित कुमार ने जल संरक्षण के लिए बेहतर कार्य किया। जल की बचत करते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक किया। उनकी इसी कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर स्वतंत्रता दिवस पर जल ही जीवन मिशन के तहत 15 अगस्त को दिल्ली के लाल...

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले के गांव आनंदपुर जलबेड़ा के सुमित कुमार ने जल संरक्षण के लिए बेहतर कार्य किया। जल की बचत करते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक किया। उनकी इसी कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर स्वतंत्रता दिवस पर जल ही जीवन मिशन के तहत 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सुमित कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर जहां एक ओर स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है तो वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसे अंबाला के लिए एक बड़ी उपलब्धि मान रहे है।

PunjabKesari

2015 में बतौर पंप ऑपरेटर के पद पर हुई थी सुमित कुमार की नियुक्त 

सुमित कुमार की नियुक्ति 2015 में बतौर पंप ऑपरेटर के पद पर  हुई थी। अपने काम को लेकर सहज और ईमानदारी से कर्तव्य निभाते हुए जल संरक्षण पर वह काम कर रहा है। वह ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्य है, जब भी ग्राम सभाओं का आयोजन होता है उसमें अपनी उपस्थिति देते है तथा लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते है। 

सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें गत दिवस जब पता चला कि 15 अगस्त पर उन्हें व उनकी पत्नी पूजा को दिल्ली बुलाया गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल चलाने के साथ-साथ डोजर चलाकर पेयजल में क्लोरीन की उपस्थिति को देखने के लिए गांव के अलग-अलग घरों से पानी के नमूने लेते है। सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी प्राप्त हो वह इसका ध्यान रखते हैं। इस दौरान यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसकी जानकारी कनिष्ट अभियंता को भी दी जाती हैं।

देश के लिए बेहतरीन योजनाएं बना रहे प्रधानमंत्री


सुमित की पत्नी पूजा ने बताया कि उनके पति को दिल्ली में सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके व गांव के लिए गर्व की बात है। उनके पति ने जल जीवन मिशन के लिए कार्य किया तथा ग्रामीणों को समझाया कि जल को व्यर्थ न बहाएं। पूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए बेहतरीन योजनाएं बना रहे है। वह उनके कार्यों की सराहना करती है।

PunjabKesari

जल जीवन सर्वेक्षण के तहत प्रथम स्थान पर रहा था अंबाला 
 
विभाग के जिला कंसलटेंट अमित खोसला ने बताया कि जल जीवन सर्वेक्षण अक्टूबर 2022 के तहत अंबाला प्रथम स्थान पर रहा था। उन्होंने बताया कि राज्य में अंबाला पहले स्थान पर है। सर्वेक्षण के दौरान 5 बिंदुओं को जांचा गया। सुमित की पत्नी पूजा वी डब्ल्यू एस ओ की सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला के लिए यह सम्मान मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि सुमित कुमार को 15 अगस्त पर  सम्मानित होने के लिए चयनित किया गया है इसको लेकर विभाग द्वारा भी उनके दिल्ली जाने का विशेष प्रबंध किया गया है। ड्रेस कोड के मुताबिक उन्हें कपड़े भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उनकी पत्नी के लिए भी साड़ी उपलब्ध करवाई गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!