हरियाणा से जा रहे हैं कुंभ, तो ये खबर पढ़कर बनाएं धार्मिक यात्रा का प्लान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Jan, 2025 02:11 PM

plan trip to haryana to prayagraj maha kumbh follow these tips

अगर आप भी हरियाणा से महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पहले इसे प्लान करने की जरूरत है। यात्रा के दौरान सही साधन, ठहरने की व्यवस्था, धार्मिक गतिविधियों का अनुभव, और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आप अपने अनुभव को अधिक आत्मीय और स्मरणीय बना सकते...

डेस्कः प्रयागराज में 13 जनवरी  से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ 12 साल में एक बार गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम तट आयोजित होने वाला धार्मिक मेला है। इस अवसर पर लाखों की संख्या श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में जाने वाले हो, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इस खबर में हम आपको महाकुंभ को लेकर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।  

अगर आप भी हरियाणा से महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पहले इसे प्लान करने की जरूरत है। यात्रा के दौरान सही साधन, ठहरने की व्यवस्था, धार्मिक गतिविधियों का अनुभव, और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आप अपने अनुभव को अधिक आत्मीय और स्मरणीय बना सकते हैं।

ठहरने की व्यवस्था

महाकुंभ शुरू होने के बाद प्रयागराज में या उसके आसपास रहने की जगहें मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको पहले ही होटल बुक कर लेना है। अगर होटल बुक नहीं हो पा रहे हैं तो आप धर्मशाला और आश्रम में भी रुक सकते हैं। बता दें  मेले में 10 लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है, जिनमें फ्री और पेड दोनों तरह की व्यवस्था है। इसके आसपास 2000 कैंप की टेंट सिटी बनाई गई है।

इसके अलावा मेला क्षेत्र में 100 आश्रयस्थल हैं, हर आश्रयस्थल में 250 बेड हैं। 10 हजार से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है। इसके साथ प्रयागराज में कई लग्जरी हॉटल हैं, जिनमें आप पहले से बुकिंग करवा कर रूक सकते हो। 

साथ ले जाएं ये जरूरी सामान

कुंभ मेले में आप पहले ही अपनी जरूरत का सामान ले जाएं, जिसमें कपड़े, स्नान का सामान, तौलिया, चप्पल और पानी की बोतल शामिल हैं। इसके अलावा हो सके तो धार्मिक चीजें जैसे पूजा के लिए फूल, अगरबत्ती, और गंगा जल संग्रहण के लिए पात्र को भी साथ रख कर ले जाएं। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर, और जरूरी दवाएं होना भी जरूरी है।

कुंभ जाने के लिए बस और ट्रेनें

महाकुंभ के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है। हरियाणा के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से प्रयागराज के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं। अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो पहले से ही ट्रेन की टिकटें बुक कर लें।

अगर आप बस से जानें की योजना बना रहे हैं तो हरियाणा रोडवेज की बसें लखनऊ, कानपुर या वाराणसी तक जाती हैं। वहां से आप UPSRTC की बसों या अन्य लोकल सवारी इस्तेमाल कर प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!