Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2025 04:01 PM
हरियाणा में सरकार के आदेश पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने संदिग्ध कॉलेज प्राध्यापकों की प्रमोशन रोकने के आदेश दिए हैं जिन्होनें प्राइवेट यूनिवर्सिटी से PHD की डिग्री हासिल की है। वहीं 117 प्राध्यापकों की PHD की डिग्री की जांच भी जारी है।
चंड़ीगढ़ : हरियाणा में सरकार के आदेश पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने संदिग्ध कॉलेज प्राध्यापकों की प्रमोशन रोकने के आदेश दिए हैं जिन्होनें प्राइवेट यूनिवर्सिटी से PHD की डिग्री हासिल की है। वहीं 117 प्राध्यापकों की PHD की डिग्री की जांच भी जारी है। बता दें कि अभी कॉलेजों में कार्यरत प्राध्यापकों के प्रमोशन के लिए PHD की डिग्री होना जरूरी है।
इस नियम के बाद प्राध्यापकों की बड़ी संख्या में प्राइवेट विश्वविद्यालयों से PHD की डिग्रियां ला रहे हैं। यह मामला जब हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद सरकार ने विभागीय जांच शुरू करवानी पड़ी। अब उच्चतर शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने नए आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि जिन प्राध्यापकों ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी से PHD की डिग्री हासिल की है, उनकी प्रमोशन रोकने के आदेश हैं दिए हैं। ये आदेश विभागीय कमेटी का फैसला आने तक लागू रहेंगें। जो कि आदेशों का सख्ती से पालना करने की हिदायत दी है। अभी तक सरकारी कॉलेजों में करीब 2200 एक्सटेंशन लेक्चरर की PHD डिग्रियों की जांच हो चुकी है। खबर यह भी है कि 1600 प्राध्यापकों की डिग्रियां संदेह के घेरे में हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)