फोगाट खाप ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित, खाप ने किन कुरीतियों के खिलाफ लिया संकल्प

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Nov, 2024 04:12 PM

phogat khap honored the talents against which evils did the khap take pledge

फोगाट खाप ने हरियाणा दिवस पर खाप के तहत आने वाले गांवों की सर्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया है। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित कार्यक्रम में खाप पदाधिकारियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और आगामी हर वर्ष इस तरह के...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : फोगाट खाप ने हरियाणा दिवस पर खाप के तहत आने वाले गांवों की सर्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया है। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित कार्यक्रम में खाप पदाधिकारियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और आगामी हर वर्ष इस तरह के सम्मान कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। इस दौरान युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने का भी संकल्प लिया। साथ ही प्रतिभाओं ने सम्मान मिलने के बाद सरकार से हरियाणा दिवस पर हरियाणवी को भाषा का दर्जा देने की मांग उठाई है।

दादरी शहर के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित फौगाट खाप ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल की और साथ ही खाप ने लोगों को कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, आईआईटी, एमबीबीएस, एनडीए, इसरो वैज्ञानिक, पर्वतारोही, आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट, पीएचडी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शामिल रहे। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की विधवा व विभिन्न परीक्षा प्रतियोगिताओं व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त होने पर वैशाली ने कहा कि सम्मान मिलने से हौंसला बढ़ता है और आगे बढ़ते हुए पहले की अपेक्षा बेहतर कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से हरियाणा दिवस पर हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा देने की मांग भी उठाई।

खाप के सचिव सुरेश फौगाट ने बताया कि खाप के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के सर्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया है। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम अब खाप द्वारा हर वर्ष किया जाएगा। ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे बढ़कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहकर समाहित में कार्य करने व कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए युवाओं को संकल्प भी दिलाया।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!