Edited By Manisha rana, Updated: 22 Feb, 2023 03:39 PM

फतेहाबाद जिले में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से परेशान लोग आज नगर परिषद के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जवाब मांगा। लोगों का कहना था कि...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से परेशान लोग आज नगर परिषद के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जवाब मांगा। लोगों का कहना था कि लगातार बंदरों के आतंक के चलते लोग घायल हो रहे हैं और नगर परिषद के अधिकारी इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है, केवल आश्वासन दे रहे हैं।
इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे लोगों और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी के बीच जमकर बहस भी हुई। लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर दो सप्ताह के भीतर मंदिरों की समस्या से निजात नहीं मिली तो वह पूरे शहर में नगर परिषद के खिलाफ रोष मार्च निकालने को मजबूर होंगे।
गौरतलब है कि फतेहाबाद में बंदरों के आतंक के चलते बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद के द्वारा बंदरों को पकड़ने का टेंडर जारी नहीं किया जा रहा। वहीं इस संबंध में फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र ने कहा कि आज लोग उनसे बंदरों की समस्या को लेकर मिलने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने लोगों को दो सप्ताह के भीतर इस समस्या से निजात दिलवाने का भरोसा दिलाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)