डीसी का तबादला रुकवाने को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Jul, 2024 02:17 PM

people took to the streets to stop the transfer of dc

हरियाणा सरकार द्वारा चरखी दादरी की डीसी का फतेहाबाद में तबादला करने के विरोध में कई सामाजिक, धार्मिक और किसान संगठनों ने सड़कों पर उतरकर रोष जताया। साथ ही बवाल काटते हुए शहर के परशुराम चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से डीसी मनदीप कौर का...

चरखी दादरी (पुनीत श्योरान): हरियाणा सरकार द्वारा चरखी दादरी की डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला करने के विरोध में कई सामाजिक, धार्मिक और किसान संगठनों ने सड़कों पर उतरकर रोष जताया। साथ ही बवाल काटते हुए शहर के परशुराम चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग उठाई और कहा कि फतेहाबाद डीसी पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को चरखी दादरी जिला क्यों भुगते। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने डीसी का तबादला नहीं रोका तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा करीब एक वर्ष पहले आईएएस मनदीप कौर को दादरी उपायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था। दो रोज पहले ही सरकार द्वारा डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला कर दिया गया। इसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने दादरी के रोज गार्डन में एकजुट होते हुए सरकार से डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग उठाई। साथ ही तबादला रूकवाने वाले नारों की पट्टी लेकर शहर में रोष-प्रदर्शन करते हुए परशुराम चौक पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क जाम करते हुए काफी बवाल काटा। अधिवक्ता संजीव तक्षक और शीतल साहू ने कहा कि डीसी मनदीप कौर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान दादरी में बेहतर कार्य किया है। फतेहाबाद डीसी को सरकार द्वारा खामियों के चलते तबादला करना था तो किसी दूसरे जिला में करते। इस दौरान सरकार से तबादला रोकने की मांग उठाई और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि तबादला नहीं रोका तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!