Online Trading में मोटे मुनाफे का लालच दे लाखों ठगे, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Feb, 2025 06:10 PM

people cheated lakhs of rupees by luring huge profits in online trading

साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला शुकपुरा रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला शुकपुरा रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली रोहिणी सेक्टर-20 निवासी त्रिभुवन व रोहिणी सेक्टर-1 निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

मोहल्ला शुकपुरा रेवाड़ी निवासी ईश्वर सिंह ने दी शिकायत में जांच अधिकारी को बताया था कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखने के बाद वह कारोबार के सिलसिले में मार्च 2024 में में एक व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो गया था। ग्रुप के एडमिन ने उससे ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हुए डीमेट अकाउंट खुलवा दिया। इसके बाद उससे बार-बार खातों में पैसे ट्रांसफर कराते हुए 13 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। 

पुलिस ने इस केस में साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 3 आरोपी विकाश, हरविन्द्र व मुनीष बंसल उर्फ मोनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!