Edited By Manisha rana, Updated: 24 Nov, 2023 09:00 AM
रेवाड़ी जिले के सेक्टर-12 स्थित रामगढ़ रोड पर कई सालों से लंबित 20 एकड़ जगह में बनने वाले नए बस स्टैंड निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।
रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी जिले के सेक्टर-12 स्थित रामगढ़ रोड पर कई सालों से लंबित 20 एकड़ जगह में बनने वाले नए बस स्टैंड निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इसी कड़ी में आज प्रस्तावित बस स्टैंड की जमीन पर हो चुके अवैध कब्जे पर प्रशासन का ताबड़तोड़ पीला पंजा चलाकर उसे कुछ ही देर में हटा दिया।
बता दें कोर्ट का फैसला आने के बाद फिर से परिवहन विभाग एक्टिव हो गया है और वीरवार को भारी पुलिस बल के साथ परिवहन विभाग व अन्य विभाग की टीम ने तोड़फोड की कार्रवाई कर दी। पहले भी बस स्टैंड की जमीन पर कब्जे करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। वहीं प्रजापत चौक पर कुछ दुकानों वालों ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ था जोकि अब कोर्ट का फैसला आ गया है। बची हुई जमीन परिवहन विभाग ने अपने कब्जे में ले ली है।
रेवाड़ी का बस स्टैंड होगा फाइव स्टार
बताया जा रहा है अत्याधुनिक तकनीक से लैस रेवाड़ी का बस स्टैंड फाइव स्टार होगा। रेवाड़ी रोडवेज जीएम देवदत्त की माने तो सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। अब जल्द नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं तीन एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसको शुरू करने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है। ऐसे में आखिरकार रेवाड़ी के लोग अब नया बस स्टैंड मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)