Kaithal : कड़ाके की ठंड में यात्रियों को मिलेगी राहत, प्रशासन ने कंडम बसों को बना डाला रैन बसेरा

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Dec, 2024 08:29 AM

passengers will get relief from the severe cold in haryana

जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए बस अड्डे पर रैन बसेरा बना दिया है। इसके लिए कंडम घोषित हो चुकी बस में से सीटें हटवाकर 10 बिस्तर लगा दिए गए हैं। बस पर रैन बसेरे का बैनर लगाकर बस अड्डा परिसर के अंदर ही खड़ा कर दिया गया है, ताकि यदि किसी यात्री को रात...

कैथल : जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए बस अड्डे पर रैन बसेरा बना दिया है। इसके लिए कंडम घोषित हो चुकी बस में से सीटें हटवाकर 10 बिस्तर लगा दिए गए हैं। बस पर रैन बसेरे का बैनर लगाकर बस अड्डा परिसर के अंदर ही खड़ा कर दिया गया है, ताकि यदि किसी यात्री को रात को ठहरना हो तो उसे करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर स्थित रैन बसेरे तक जाने की आवश्यकता न पड़े। 

इस समय सिरटा रोड पर स्थित महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र में नगर परिषद द्वारा तीन मंजिला भवन रैन बसेरे के लिए बनाया गया है, जिसमें बिस्तर से लेकर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन यह रैन बसेरा बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से कई किलोमीटर दूर है। इस कारण रात को जरूरत पड़ने पर लोगों को काफी दूर तक जाना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा के लिए एक कंडम बस को रैन बसेरे के रूप में तबदील किया है। इस बस में बिस्तर, रजाई व अन्य सुविधाओं का इंतजाम कर दिया गया है। 

यह बस, बस स्टैंड परिसर में ऑटो स्टैंड के नजदीक खड़ी है। इससे रात के समय यात्रियों व अन्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए आश्रय मिलेगा। यहां कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल ने बताया कि डी.सी. प्रीति के निर्देश पर रोडवेज के सहयोग से एक कंडम बस में अस्थायी रैन बसेरा बनाया है। रात के समय जरूरतमंद यात्री इस अस्थायी रैन बसेरे में विश्राम कर सकेंगे। बस में बिस्तर, तकिया व अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है।

PunjabKesari

एस.डी.एम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

बढ़ती सर्दी के मद्देनजर डी.सी. प्रीति के मार्गदर्शन में सोमवार रात को एस.डी.एम. कैथल अजय सिंह ने नए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी व लेबर चौक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को रैडक्रॉस सोसायटी की तरफ से कंबल वितरित किए। एस.डी.एम. रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल सहित अन्य कर्मचारियों के साथ सबसे पहले बस अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारियों को बस के अंदर अस्थायी तौर पर रैन बसेरा बनाने के आदेश दिए, ताकि देर रात्रि यदि कोई व्यक्ति रुकना चाहे तो इसमें रुक सके। 

उन्होंने नगर परिषद कैथल द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि यहां रहने वाले  व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने नगर परिषद ई.ओ. कुलदीप मलिक को आदेश दिए कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे बारे आवश्यक सूचना फ्लैक्स के माध्यम से लगाई जाए, ताकि आम आदमी को रैन बसेरे में रुकने की दिक्कत न हो। उन्होंने निरीक्षण के दौरान   कमेटी चौक, अनाज मंडी, बस अड्डा, बाजारों में गलियों में सो रहे लोगों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों कोे कंबल वितरित किए।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए शरीर को गर्म रखने के लिए नियमित गर्म पानी का सेवन करें। गर्म कपडे़ पहनें। टोपी और मफलर डालें, जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते हैं। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें बीमारियां जल्दी घेर लेती हैं। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। इस अवसर पर ई.ओ. कुलदीप मलिक, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डाॅ. बीरबल दलाल सहित अन्य मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!