Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 09:04 PM
![panipat s daughter is amazing won gold in this cricket tournament](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_02_040407637kanika1-ll.jpg)
पानीपत जिले की बेटी कनिका खर्ब ने हरियाणा क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर खिलाड़ी के रूप में पंचकूला में आयोजित 68 वे नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलकर टीम को गोल्ड मेडल जितवाने में अहम योगदान दिया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के गांव नारा की बेटी कनिका खर्ब ने हरियाणा क्रिकेट टीम में ऑल राउंडर खिलाड़ी के रूप में पंचकूला में आयोजित 68 वे नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलकर टीम को गोल्ड मेडल जितवाने में अहम योगदान दिया है। जहां गांव के शिवा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन ने स्कूल में कनिका के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।
स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने पैसों की मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कनिका खर्ब ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह हरियाणा क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खेली। जहां उन्होंने फाइनल मैच में चंडीगढ़ की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। कनिका ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि वह भारत की टीम में खेले। इसके लिए कोशिश कर रही है। कनिका ने बताया कि वह स्कूल के बाद 5 से 6 घंटे क्रिकेट की प्रैक्टिस करती हैं।
15 साल से जुड़ी है कोचिंग से- पिता
कनिका के पिता विनोद खर्ब ने कहा कि बेटी ने गांव और हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा बोर्ड की ट्रायल होनी है, उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी 11 में सिलेक्ट होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले उनकी बेटी हरियाणा की तरफ से कैंप में गई थी लेकिन फाइनल 11 में वह नहीं खेल पाई। उन्होंने कहा कि वह भी भारत की टीम में खेलना चाहते थे लेकिन नहीं खेल पाए और पिछले 15 साल से क्रिकेट की कोचिंग से ही जुड़े हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_04_379965478kanika2.jpg)
बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है कनिका- प्रिंसिपल
वहीं शिवा मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रविंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उनके स्कूल की एक बेटी हरियाणा की टीम में खेल कर आई है। कनिका खर्ब स्कूल के तमाम बच्चों और हरियाणा के युवाओं और युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)