Edited By Isha, Updated: 25 May, 2024 06:59 AM
![panipat police patrolling team s car hit by a car](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_06_43_374767671panipat-ll.jpg)
हरियाणा के पानीपत में चुनाव को लेकर गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी को पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसा रोड पार कर रहे युवक को बचाने के प्रयास में हुआ है। हादसे में सदर थाना के पूर्व प्रभारी रामनिवास घायल हो गए।
पानीपत : हरियाणा के पानीपत में चुनाव को लेकर गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी को पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसा रोड पार कर रहे युवक को बचाने के प्रयास में हुआ है। हादसे में सदर थाना के पूर्व प्रभारी रामनिवास घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गश्त कर रही थी। एसआई रामनिवास अपनी टीम के साथ सेक्टर 29 से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी एचडीएफसी बैंक के सामने पहुंची। इसी वक्त पार्किंग कारिंदा दीपक निवासी अमर भवन चौक रोड पार करने के लिए जीटी रोड पर अचानक आ गया। पुलिस पार्टी के चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे आ रही क्रेटा कार पुलिस के वाहन में जा टकराई। क्रेटा गाड़ी के परखचे उड़ गए। कार के एयर बैग खुल गए। चालक सफीदो निवासी परमजीत बाल बाल बच गए। हादसे में सब इंस्पेक्टर रामनिवास के सिर में चोट आई। उनको जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। फिलहाल पुलिस ने रोड पार करने की कोशिश करने वाले पार्किंग कोरिंदे दीपक को हिरासत में ले लिया है।