Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 01:33 PM
पानीपत शहर के एमजेआर चौक पर हाइड्रा ड्राइवर ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी हाइड्रा ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
हरियाणा डेस्कः पानीपत शहर के एमजेआर चौक पर हाइड्रा ड्राइवर ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी हाइड्रा ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। बुजुर्ग के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे को लेकर चांदनीबाग थाने में दी शिकायत में बेटे जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह यूपी के जिला एटा के गांव लालगढ़ी का निवासी हैं। फिलहाल वह पानीपत के सेक्टर 24 में किराए पर रहते हैं। उनके साथ उनके चाचा श्याम सिंह (80) भी रहते थे। 24 दिसंबर की दोपहर वह चाय पीकर घर से निकले थे। जोगिंदर घर के लिए राशन लेने नांगलखेड़ी गए थे। इसी दौरान उनके बेटे बीर सिंह ने उन्हें फोन करके बताया कि दादा श्याम सिंह का एमजेआर चौक पर एक्सीडेंट हो गया है।
सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा तो मौके पर एक हाइड्रा खड़ी थी। मौके से गुजर रहे राहगीरों द्वारा उनके चाचा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनके चाचा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)