Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 04:41 PM

पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राख्या। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद...
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राख्या। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया। ताऊ देवीलाल समर्थकों ने पानीपत और फतेहाबाद में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी युवती पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की। हिसार के रहने वाले इनेलो की स्टूडेंट विंग ISO के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इसका पता चलते ही मंगलवार को युवती ने नया वीडियो जारी कर गलती पर माफी मांग ली।
सोमवार को मेंटल ज्योति 307 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में लड़की एक पार्क में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़ी है। वीडियो में लड़की कह रही है कि भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल.. जो भी है। इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या है। सारे डिस्ट्रिक में बणवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन जोड़े, एक उस तरफ तो एक दूसरी तरफ। कहीं झाड़ियों में तो कहीं कोणे पर। युवती ने यह वीडियो किसी पार्क में शूट किया है, जिसमें ताऊ देवीलाल की प्रतिमा भी लगी हुई है। जहां पर वीडियो में पार्क में बैठे कपल दिखा रही है।
युवती के इंस्टाग्राम पर 94 हजार फॉलोअर्स
मेंटल ज्योति-307 के नाम से युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव है, उसके इंस्टाग्राम पर करीब 94 लाख फॉलोअर्स हैं। वह इस पर अब तक 1200 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है। इसके अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी उसने अपना अकाउंट बनाया हुआ है। फेसबुक पर उसके केवल 172 फॉलोअर्स है, जबकि यूट्यूब पर मात्र 391 सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर उसकी वीडियो को 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
भिवानी में देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल
इससे पहले हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना से पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मचा था। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई और प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा था। इनमें से एक युवक की वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। इसका वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया था। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग थी। बाद में युवक व घरवालों ने पंचायत में माफी मांगी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)