Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 May, 2025 08:33 PM

पानीपत के मॉडल टाउन स्थित परीकुंज से तीन नाबालिग किशोरी फरार हो गई। भागने से पहले उन्होंने बाल देखभाल केंद्र की वार्डन को बाथरूम और अन्य बच्चों को कमरों में बंद कर दिया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज...
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के मॉडल टाउन स्थित परीकुंज से तीन नाबालिग किशोरी फरार हो गई। भागने से पहले उन्होंने बाल देखभाल केंद्र (सीसीआई) की वार्डन को बाथरूम और अन्य बच्चों को कमरों में बंद कर दिया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज किया हैं। तीन दिन बाद भी तीनों का सुराग नहीं लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में सीसीआई की इंचार्ज ने बताया कि मतलौडा थाना क्षेत्र से 17 मार्च को लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने ढूंढकर 1 अप्रैल को यहां छोड़ा था। दूसरी 16 वर्षीय नाबालिग समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसे 26 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-2 थाना पुलिस ने बरामद कर पंचकूला की सीसीआई में छोड़ा था। तीसरी 17 वर्षीय नाबालिग भी मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
16 मई को एक नाबालिग ने वार्डन को गुमराह किया और कमरे में बंद कर चली गई। उन्हें शक है कि तीनों का किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस और सीसीआई को शक है कि 15 मई को आई नाबालिग ने ही दो अन्य साथ मिलकर भागने की प्लानिंग बनाई है। उन्होंने पहले ही बैग में सभी कपड़े और दस्तावेज डाल लिए थे। फुटेज में बैग लिए दिख रही हैं।
इस मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मॉडल टाउन में बाल देखभाल केंद्र से किशोरियां फरार हो गई है। इस मामले को लेकर परिवार को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)