Panipat Murder : हमलावरों ने घर में घुसकर की युवक की हत्या, बर्थ-डे पार्टी के चलते किसी ने नहीं सुनी चीख पुकार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 05:05 PM

panipat murder attackers entered the house and killed a young man no one heard

पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अज्ञात हमलावरों ने युवक की दर्दनाक हत्या

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अज्ञात हमलावरों ने युवक की दर्दनाक हत्या कर दी। वारदात का पता उस वक्त लगा जब सुबह लोगों ने खून से सना हुआ युवक का शव देखा। इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर कॉल की। पड़ोसियों ने बताया कि बर्थ-डे पार्टी के शोर के चलते किसी ने कोई आवाज नहीं सुनी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अकेला ही कमरे पर रहता था। जब युवक अपने कमरे में था। इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और सिर में किसी चीज से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर FSL टीम को भी बुलाया। दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक साक्ष्यों को जुटाया। इसके बाद शव को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। 

PunjabKesari

एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की सिर में चोट मारकर हत्या की गई हैं। एसएचओ ने बताया कि मृतक अकेला ही कमरे पर रहता था जिसकी हत्या की सूचना परिजनों को दे दी गई और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!