Panipat: खाना खा रहे थे मां-बेटा, अचानक गिरी कपड़े की गांठ...महिला की मौत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Mar, 2025 02:33 PM

panipat mother and son were eating food suddenly a lump of cloth fell

पानीपत में खाना खा रहे मां-बेटा पर कपड़े की गांठ ऊपर गिरने से शनिवार को महिला की मौत हो गई। वहीं बेटा बाल-बाल बच गया। दोपहर को जब मां-बेटा खाना खाने के लिए बैठे थे,

पानीपत : पानीपत में बरसत रोड़ स्थित एक गोदाम में कपड़े की गांठ ऊपर गिरने से शनिवार को गीता कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय शालू की मौत हो गई। वहीं बेटा बाल-बाल बच गया। दोपहर को जब मां-बेटा खाना खाने के लिए बैठे थे, तभी दूर लगी कपड़े की गांठ ऊपर आकर गिर गई। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

मृतक महिला के पति बलविंद्र ने बताया कि पत्नी शालू देवी व बड़ा बेटा मलकीत बरसत रोड़ स्थित महादेव धर्मकांटा के पास सफीदों निवासी व्यक्ति के यहां कपड़े के गोदाम में काम करते थे। उसने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे मां बेटा गोदाम में गए थे। कपड़े की छंटाई के बाद दोपहर दोपहर एक बजे मां बेटा गोदाम में बैठकर खाना खाने लगे। तभी दीवार के साथ लगी कपड़ों की तीन गांठ अचानक शालू के ऊपर आ गिरी। ये इतनी भारी थी कि महिला नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं बेटा बगल में होने कारण बाल-बाल बच गया। 

बेटे ने पहले ही जताया शक 

बलविंद्र ने बताया कि जब मां-बेटा खाना खाने से पहले बेटे ने मां को गांठों से दूर हटकर बैठने को कहा था। लेकिन मां ने कुछ न होने की बात कहकर टाल दिया। पति ने कहा कि शालू मान लेती तो ये इतनी बड़ी अनहोनी ने होती।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!