Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Mar, 2025 01:04 PM

पानीपत में हुड्डा विभाग के सीवरेज और पानी के करीब 4.5 करोड़ रुपये का डिफाल्टरों का बकाया बाकि है। इसको लेकर रोहतक एडमिनिस्ट्रेटर ने संज्ञान लिया है।
डेस्कः पानीपत में हुड्डा विभाग के सीवरेज और पानी के करीब 4.5 करोड़ रुपये का डिफाल्टरों का बकाया बाकि है। इसको लेकर रोहतक एडमिनिस्ट्रेटर ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों ने एक सप्ताह में रिकवरी करने के दिए आदेश अन्यथा डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे जाएंगे।
4.5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि बकाया
इसको लेकर एचएसवीपी डिवीजन पानीपत के कार्यकारी अभियंता ने नोटिस भी जारी किया है। कार्यकारी अभियंता ने नोटिस में लिखा कि आपके सब-डिवीजन में पानी और सीवरेज शुल्क की लगभग 4.5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि बकाया है। इस पर उच्च अधिकारी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और एचएसवीपी नीति, जल उप-नियमों के अनुसार डिफॉल्टर आवंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सभी लंबित राशि वसूलने के निर्देश दिए।
साथ में सभी उप मंडल अभियंताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने स्तर पर अपने जूनियर इंजीनियर और फील्ड स्टाफ की समिति गठित करके 7 दिनों के भीतर बकाया राशि वसूल करें, क्योंकि उप मंडल अभियंता संबंधित क्षेत्र के साथ-साथ बिल शाखा के प्रभारी होते हैं।
दोषी अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
आपको यह भी निर्देश किया जाता है कि आप डिफॉल्टर प्लॉट और हाउस के पानी और सीवर कनेक्शन को काट दें और नवीनतम प्रगति/स्थिति रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें। इसके अलावा, मामले में किसी भी चूक को गंभीरता से लिया जाएगा औ दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)