Edited By Manisha rana, Updated: 16 Dec, 2022 12:56 PM

पानीपत जिले में बरसत रोड स्थित वूलन मिल में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मिल मालिक मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आग भीषण...
पानीपत : पानीपत जिले में बरसत रोड स्थित वूलन मिल में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मिल मालिक मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आठ घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पा जा सका है।
मिल मालिक ने बताया कि उनकी बरसत रोड पर हर्ष गार्डन के पास खान वूलन मिल है, जिसमें वेस्ट कपड़े का काम किया जाता है। मिल में करीब 60 से 70 कर्मचारी काम करते हैं। वह शाम को छह बजे ही मिल को बंद कर घर चले जाते हैं। आग की वजह से उसका डेढ़ करोड़ रुपये नुकसान हुआ है। शुक्रवार सुबह चार बजे पड़ोसी ने कॉल कर उन्हें मिल में आग लगने की सूचना दी।
वहीं दमकल कर्मी ने बताया कि मिल में अलग-अलग तरह का कपड़ा पड़ा है। कुछ प्लास्टिक टाइप कपड़ा है, इसी प्लास्टिक कपड़े ने पिघलकर गांठों के ऊपर अपनी प्लास्टिक की लेयर बना ली है, जिस वजह से पानी असर नहीं कर रहा है। अब जेसीबी को बुलाया गया है, कपड़े की गांठों को अलग-अलग किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)