Panipat: हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूले लाखों रुपए, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Aug, 2025 07:59 PM

panipat crime rupees lakhs extorted by threatening to trap in honeytrap

पानीपत की थाना माडल टाउन पुलिस ने हनीट्रेप में फंसाकर डेयरी संचालक से 2 लाख रुपए की जबरन वसूली करने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की थाना माडल टाउन पुलिस ने हनीट्रेप में फंसाकर डेयरी संचालक से 2 लाख रुपए की जबरन वसूली करने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की पहचान दीवाना गांव निवासी सुमित व किशनपुरा निवासी राकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जबरन वसूली गई राशि में से 40 हजार रुपए व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। वीरवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर और 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।  

अज्ञात नंबर से फोन आया तो शुरू हुआ सारा मामला

एएसपी हर्षित गोयल (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना माडल टाउन में एक कॉलोनी निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसको 5 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने कहा कि वह पिंकी बात कर रही है। उसने महिला को कहा वह उसको नहीं जानता। फिर महिला ने कहा उसके पास से वह कई साल पहले दूध लेते थे। 6 अगस्त को पिंकी ने दोबारा फोन कर गोहाना मोड़ पर बुलाया और उसके साथ एक्टिवा पर माडल टाउन गई। पिंकी ने वहां होटल में बैठकर बात करने कहा। पिंकी कमरे में उसके साथ अश्लील हरकत करने लगी। उसने ऐसा करने के मना कर दिया। 

पहले पिंकी ने बीयर पीने के लिए कहा। बाद में शराब पीने के लिए कहा। उसने पिंकी को कहा वह शराब नहीं पीता दोस्त राकेश शराब पीता है। पिंकी ने कहा राकेश को बुला लो। उसने पिंकी पर विश्वास कर राकेश को आने के लिए कहा। वह शराब की बोतल लेकर आया तभी राकेश भी होटल में आ गया। राकेश व पिंकी ने शराब व उसने कोल्ड ड्रिंक पीनी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे बाद 2 युवक कमरे में आए, जिनमें एक युवक पुलिस की वर्दी में था। उसकी वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर कुलदीप लिखा था। दोनों ने खुद को सीआईए से होना बताया। 

लाखों लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही

कुलदीप ने साथी को सुमित नाम लेकर कहा इन्हें थाने में लेकर चलो। वह सब होटल से बाहर आए और पिंकी होटल के बाहर बाइक लेकर खड़े युवक के साथ बैठकर चली गई। कुलदीप हवलदार व सुमित ने उसको व राकेश को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। थोड़ा आगे चलकर कुलदीप ने गाड़ी रोक दी और कहा उसको थाने ले जाकर लड़की के साथ गलत काम करने का मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा। उसने बताया कि उसने कुछ नहीं किया। 

कुलदीप ने राकेश को कहा अपने दोस्त से पूछ ले कितने पैसे दे सकता है। कुलदीप व सुमित ने कहा दोनों 10 लाख रुपए मंगवा ले, मामला रफा-दफा हो जाएगा। राकेश ने उससे पूछे बिना 3.50 लाख रुपए देने की हां कर दी। महिला सहित चारों आरोपियों ने साजिश रचकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे जबरन 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवक की शिकायत पर थाना माडल टाउन में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने थाना माडल टाउन पुलिस को आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को दिवाना गांव निवासी सुमित व गांव अटावला हाल किशनपुरा निवासी राकेश को असंध रोड से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने नामजद साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!