Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 May, 2025 10:39 AM

पानीपत जिले में डंपर की चपेट में आने से 20 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर डम्फर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, डंपर की चपेट में आने से 20 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा की मौत हो गई। मरने वाली छात्रा की पहचना पूजा निवासी अहर गांव के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। दूसरी ओर पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर डम्फर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार पूजा करनाल में स्टाफ नर्स का कोर्स कर रही थी। कॉलेज से छुट्टी कर सरकारी बस में अपने गांव में पहुंची थी, जैसे ही बस से उतरकर घर की तरफ चली उसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी और छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक को मौके पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।
फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर डम्फर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। छात्रा के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें पूजा के परिवार में एक छोटा भाई, एक बहन और माता-पिता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)