Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2024 06:07 PM

हरियाणा के पंचकूला में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों की मानें, तो पुलिस का कहना है कि ट्रिपल मर्डर का मास्टरमाइंड ब्रिटेन में बैठा गैंगस्टर कपिल सांगवान है। बताया जा रहा है कि सांगवान ने अपने साले की मौत का...
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों की मानें, तो पुलिस का कहना है कि ट्रिपल मर्डर का मास्टरमाइंड ब्रिटेन में बैठा गैंगस्टर कपिल सांगवान है। बताया जा रहा है कि सांगवान ने अपने साले की मौत का बदला लेने के लिए ये हत्या कराई है।
दरअसल, रविवार की रात पिंजौर के होटल सल्तनत में जन्मदिन की पार्टी करने आए दिल्ली के चाचा-भतीजे और हिसार की एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनकी पहचान नजफगढ़ निवासी विनीत उर्फ विक्की (30), उसके भतीजे तीर्थ (17) और जींद के उचाना कलां कस्बा निवासी वंदना (22) के रूप में हुई थी। पुलिस का दावा है कि बदमाशों का निशाना केवल विक्की और तीर्थ ही था। हालांकि, एक गोली युवती को भी जा लगी। इससे उसकी मौत हो गई। हरियाणा पुलिस का कहना है कि ये तीनों मर्डर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ही कराए है। वह कथित तौर पर अपने साले की मौत का बदला ले रहा है। जिसकी हत्या करीब नौ साल पहले विनीत के बड़े भाई ने की थी।
पुलिस का कहना है कि कपिल सांगवान के साले की हत्या दिसंबर 2015 में की गई थी। उसकी हत्या का आरोप अशोक प्रधान गिरोह के सदस्यों पर आरोप लगा था। हत्या करने वाले लोगों ने विनीत का भाई शामिल था। अशोक प्रधान विनीत का चाचा भी बताया जा रहा है, जो फिलहाल अपने सहयोगी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।