बिहार चुनाव के लिए ले जाई जा रही 25 लाख की अवैध शराब, पलवल में पुलिस ने पकड़ी, चालक अरेस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Oct, 2025 03:06 PM

palwal police seized illegal liquor worth rs 25 lakh driver arrested

पलवल जिले की होडल सीआईए टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। ये अवैध शराब पंजाब के रोपड़ जिले से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले की होडल सीआईए टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। ये अवैध शराब पंजाब के रोपड़ जिले से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में महाराष्ट्र में जेल जा चुका है।

मामले को जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज जगमिंद्र ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब से भरा हुआ हाईवा जो पंजाब से होडल के रास्ते बिहार जा रहा है। अगर रेड की जाए तो अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर जब होडल उजीना ड्रेन पर गस्त की गई तो कुछ समय बाद एक हाईवा डंफर जिसका नंबर आरजे 53 जीए 0552 आता हुआ देखा जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया और डंफर को रुकने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर लकड़ी की पेटियों के नीचे 435 शराब की पेटियां मिली जिनमें अंग्रेजी शराब की रॉयल स्टेज और इंपीरियल ब्लू शामिल है।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब के बारे में हाईवा ड्राइवर नवीन से शराब संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाया, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और करीब 25 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ होडल थाना में अवैध शराब तस्करी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि यह शराब चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी और आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!