Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 May, 2023 09:46 PM

राज्यपाल उड़ीसा प्रोफेसर गणेशी लाल ने रतनलाल कटारिया के देहांत पर निवास स्थान आकर दुख प्रकट किया। गौरतलब है प्रोफेसर गणेशी लाल व दिवंगत रत्न लाल कटारिया हरियाणा में जनसंघ के वक्त से एक साथ राजनीति में संघर्ष के साथी रहे...
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : राज्यपाल उड़ीसा प्रोफेसर गणेशी लाल ने रतनलाल कटारिया के देहांत पर निवास स्थान आकर दुख प्रकट किया। गौरतलब है प्रोफेसर गणेशी लाल व दिवंगत रत्न लाल कटारिया हरियाणा में जनसंघ के वक्त से एक साथ राजनीति में संघर्ष के साथी रहे। गणेशी लाल द्वारा रतनलाल कटारिया को याद करते हुए कई अपने पुराने अनुभव सांझा किए गए। रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बन्तों कटारिया व परिवार को प्रो गणेशी लाल ने ढाँढस बंधाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)