Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Mar, 2025 08:38 PM

रोहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी में अफीम की पौधों के बाद अब एक और यूनिवर्सिटी के अंदर फूलों के बीच अफीम उगाई गई थी। क्राइम यूनिट-1 की टीम ने छापा मारकर इसका खुलासा किया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : रोहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी में अफीम की पौधों के बाद अब सोनीपत के राई में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के अंदर फूलों के बीच अफीम उगाई गई थी। क्राइम यूनिट-1 की टीम ने छापा मारकर इसका खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से विवि के माली को गिरफ्तार किया है। इस विवि में 400 पौधे उगाए गए थे, जिनका वजन 39.7 किलों ग्रा. मिला है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
यह यूनिवर्सिटी पुलिस आयुक्त कार्यालय से कुछ दूरी पर है। आपकों बता दे कि बीते बुधवार को ही रोहतक यूनिवर्सिटी में भी अफीम के पौधे पाए जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद संस्थान पर सवालिया निशान उठे थे।
400 अफीम के पौधे मिले- DSP
DSP नरेंद्र कादियान ने बताया कि CIA-1 टीम को सूचना मिली कि राई की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में अफीम के पौधे उगाए गए हैं। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर फूलों के बीच क्यारियों में अफीम के पौधों की तलाश की गई। बागवानी विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी की निगरानी में 400 पौधे बरामद किए। जिनका वजन 39 किलो 750 ग्राम मिला। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी माली संतराम को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि यूपी के जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है।
आरोपी माली 9 साल से कर रहा है काम
मामले की सूचना के डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने भी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी संतलाल के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि संतराम विवि में 9 साल से नौकरी कर रहा था। बरामद किए गए पौधे डेढ़ से 2 माह पहले उगाए गए थे। उन पर डोडा आया है और कट के निशान मिले हैं।

सख्त कार्रवाई की जाएगी- DSP
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि मामले में हर पहलू पर जांच की जाएगी। मामले में विवि प्रशासन से भी जानकारी ली जाएगी। जिसकी भी संलिप्तता मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नशा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी सूरत में नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)