सोनीपत(सन्नी मलिक): भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पटना में हुई विपक्ष की महाबैठक पर ध्यान देते हुए कहा कि कुछ तो डर के मारे और कुछ लोग वंशवाद को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं, लेकिन भारत की जनता भारत को महाशक्ति बनाने के लिए इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
भारत-तिब्बत समन्वय संघ के महासम्मेलन का आयोजन
बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। आज पानीपत और चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के आला नेता रैली कर रहे हैं तो वहीं आज सोनीपत मुरथल स्थित ब्रह्माकुमारी रिट्रीट सेंटर में आयोजित भारत तिब्बत समन्वय संघ के महासम्मेलन में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पहुंचे। इस दौरान भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया में मेरा नाम चल रहा है, मैंने आज देखा भी है।
जेट इंजन का भारत में होगा निर्माण: धनखड़
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले भारत अमेरिका से इस तरह सामान खरीदता था, जैसे दुकान से सामान लिया और पैसे दे दिया,लेकिन अब टेक्नोलॉजी के साथ समझौता हो रहा है। उन्होंने कहा कि जेट इंजन भारत में बनेंगे और शिकारी ड्रोन से हमारी सीमाएं मजबूत होगी।
अमेरिका में मोदी जिंदाबाद के लगे नारे: धनखड़
उन्होंने राहुल गांधी की विदेशी यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि किसी भी शख्स को विदेश में जाकर भारत की निंदा नहीं करनी चाहिए। हम सब ने देखा कि देश की सबसे महाशक्तिशाली सांसद अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदाबाद के नारे लगे। इसका हम शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते।
सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचा हो रहा मजबूत: धनखड़
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 1959 में चीन ने धोखे से तिब्बत को हड़प लिया था। जिसको लेकर ही यह संघ लगातार संघर्ष कर रहा है। तिब्बत भारत के लिए महत्वपूर्ण स्थान है,क्योंकि तिब्बत से तीन महत्वपूर्ण नदियां निकलती है और कैलाश मानसरोवर व तिब्बत की स्वतंत्र होने से हमें लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार अब सीमावर्ती इलाकों में अपना इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचा मजबूत कर रही है, जो कि पहले की सरकारों ने कभी नहीं किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)