Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Dec, 2025 05:55 PM

झज्जर में आयोजित गीता जयंती महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के जाट समाज पर दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्यों पर वे केवल यही कह सकते हैं कि “भगवान...
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर में आयोजित गीता जयंती महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के जाट समाज पर दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्यों पर वे केवल यही कह सकते हैं कि “भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।”
जिला प्रशासन द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ, जहां धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।
समारोह में संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि गीता का संदेश विश्व मानवता के लिए मार्गदर्शक है और इसे जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला गीता जयंती महोत्सव अब हरियाणा की खास पहचान बन चुका है, जिसमें प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करते हैं।
युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन जीवन में सही कर्म, सही विचार और सही दिशा प्रदान करता है। इसी दौरान जब विधायक रामकुमार गौतम की टिप्पणी पर उनसे सवाल पूछा गया, तो धनखड़ ने विवाद से बचते हुए संयमित प्रतिक्रिया दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)