विधायक रामकुमार गौतम के विवादित बयान पर ओपी धनखड़ की प्रतिक्रिया, बोले- भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Dec, 2025 05:55 PM

op dhankhar s reaction to mla ramkumar gautam s controversial statement

झज्जर में आयोजित गीता जयंती महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के जाट समाज पर दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्यों पर वे केवल यही कह सकते हैं कि “भगवान...

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर में आयोजित गीता जयंती महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के जाट समाज पर दिए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्यों पर वे केवल यही कह सकते हैं कि “भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।”

जिला प्रशासन द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ, जहां धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।

समारोह में संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि गीता का संदेश विश्व मानवता के लिए मार्गदर्शक है और इसे जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला गीता जयंती महोत्सव अब हरियाणा की खास पहचान बन चुका है, जिसमें प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करते हैं।

युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन जीवन में सही कर्म, सही विचार और सही दिशा प्रदान करता है। इसी दौरान जब विधायक रामकुमार गौतम की टिप्पणी पर उनसे सवाल पूछा गया, तो धनखड़ ने विवाद से बचते हुए संयमित प्रतिक्रिया दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!