Edited By Mohammad Kumail, Updated: 23 Jun, 2023 10:15 PM

हरियाण के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार को बाढडा पहुंचे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौजूदा गठबंधन सरकार को लूटेरा गैंग कहा...
बाढडा (शिव कुमार योगी) : हरियाण के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार को बाढडा पहुंचे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौजूदा गठबंधन सरकार को लूटेरा गैंग कहा और कहा कि ये गठबंधन टूट जाएगा और प्रदेश की जनता को 2024 विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि प्रदेश में मध्यवधि चुनाव हो जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम शुक्रवार को बाढ़ड़ा के जुई रोड़ पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार से हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन लोगों को देश की जनता की नहीं बल्की खुद की जेब भरने की चिंता है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की जनता को लूट रही है और हर वर्ग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन अधिक दिन नहीं टिकने वाला है और जल्द ही प्रदेश को मध्यवधि चुनाव से गुजरना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)