Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Dec, 2025 10:53 PM

सेक्टर-56 एरिया में एक प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने के साथ ही दीवार ढह गई। इस घटना में तीन मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस सहित सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 एरिया में एक प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने के साथ ही दीवार ढह गई। इस घटना में तीन मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस सहित सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-56 एरिया के प्लॉट नंबर ई-26 पर उसके मालिक राहुल सूद द्वारा बेसमेंट की खुदाई का कार्य किया जा रहा था। सोमवार शाम को जब यहां मजदूर काम कर रहे थे तो अचानक मिट्टी ढहने के साथ ही दीवार गिर गई जिसमें तीन मजदूर दब गए। आसपास मौजूद मजदूरों ने शोर मचाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों की पहचान मूल रूप से मुंगेर बिहार के रहने वाले गोविंद, रोशन व बादल के रूप में हुई। अस्पताल में पहुंचे घायलों को जब डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि एक की मौत हो गई जिसकी पहचान बादल के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, तीनों ही मजदूर 20 से 22 साल की उम्र के हैं। रोशन व गोविंद दोनों भाई हैं। दोनों की हालत स्थिर है। बादल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी जांचा जा रहा है कि प्लॉट मालिक द्वारा जब यहां कार्य कराया जा रहा था तो सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।