Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Apr, 2025 05:30 PM

दुख दूर करने के नाम पर महिला से गहने ठगने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक आरोपी का काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले खुर्शीद के रूप में हुई है।
गुडगांव,(ब्यूरो): दुख दूर करने के नाम पर महिला से गहने ठगने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक आरोपी का काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले खुर्शीद के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पर चोट पहुंचाने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत दो मामले उत्तराखंड में दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 7 अप्रैल को एक महिला ने सोहना सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह बालुदा रोड पर घूमने के लिए आई थी। यहां उसे एक व्यक्ति मिला जसिने अपने आपको भगवान का भक्त बताया और उसने महिला के दुख दर्द दूर करने के नाम पर महिला के गहने उतरवा लिए और उसे पेड के पत्ते तोडकर लाने के लिए कहा। जैसे ही वह पत्ते तोडकर वापस आई तो वह व्यक्ति गायब हो गया। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।