Edited By Nitish Jamwal, Updated: 11 Aug, 2024 06:36 PM
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 31 अगस्त को वो शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान पंजाब व हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान बॉर्डर पहुंचेंगे और न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर अपनी...
हरियाणा डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 31 अगस्त को वो शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान पंजाब व हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान बॉर्डर पहुंचेंगे और न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
डल्लेवाल शनिवार को किसान भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी से बॉर्डर में डटे हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है। यही कारण है कि उन्होंने बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा 15 अगस्त को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी और कहा कि इस दौरान तीन आपराधिक कानूनों की प्रतियां भी जलाएंगे। इसके अलावा हरियाणा में होने वाले प्रदर्शनों के बारे में उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को जींद और 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र में वह बड़ी महापंचायत करेंगे।
उन्होंने MSP के दावों को लेकर हरियाणा सीएम नायब सैनी पर भी हमला बोला है। डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा सीएम ने दावा कि कि वह 14 फसलों पर पूरी एमएसपी दे रहे हैं और बाकी 9 फसलों पर भी जल्द ही एमएसपी देना शुरू कर देंगे, जबकि सच्चाई ये है कि इन फसलों पर एमएसपी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि धान, बाजरा, सरसों, कपास, गेहूं, समेत अन्य फसलें किसान मार्केट में कम दाम पर बेचने पर मजबूर हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि वर्ष 2021- 22 में सरसों की फसल आधे रेट पर किसानों को बेचनी पड़ी। इसी बाजरा की खरीद को लेकर हाल ही में फर्जीवाड़ा भी सामने आया। योग्य किसानों की जगह फर्जी लोग ही एमएसपी का लाभ ले रहे थे, जिसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)