Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Aug, 2023 03:59 PM

लद्दाख में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नूंह के गांव संगेल के जवान तेजपाल शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है। तेजपाल अपने पीछे माता-पिता समेत दो...
नूंह(अनिल मोहनिया): लद्दाख में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नूंह के गांव संगेल के जवान तेजपाल शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है। तेजपाल अपने पीछे माता-पिता समेत दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गए। वह सेना में लेफ्टिनेंट नायक के पद पर भर्ती हुए थे।
शनिवार को शाम 6 बजे खाई में गिरी थी बस

बता दें शनिवार को लेह से 6 किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह पर 10 लोगों से भरा सेना ट्रक खाई में गिर गया। जिसमें मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। इस जवानों में नूंह के लाल तेजपाल भी शहीद हो गए। अभी एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
2013 में हुई थी तेजपाल की शादी

वहीं तेजपाल उर्फ रिंकू 11 साल पहले 2012 में सेना में भर्ती हुऐ थे। अभी उनकी उम्र 31साल थी। तेजपाल सेना में लेफ्टिनेंट नायक 311 मेड रेजिमेंट के पद पर कार्यरत थे। सेना में शामिल होने के बाद 2013 में पलवल जिले के बिघावली की मीनू से उनकी शादी हुई थी। तेजपाल के दो बच्चे हितेश 6 साल और लव 2 साल के है।
उन्होंने अभी 3 महीने पहले ही पलवल में नया घर लिया था। इसी 13 अगस्त को अपने बच्चो को लेकर गए थे। उनके पिता जयवीर ने बताया की जब बह घर पर आया था तो कहे रहा था कि इस बार पापा मम्मी आप को भी अपने साथ लेकर चलूंगा। इस बात को बोल कर पिता रोने लगे गए। अभी मां को उनके बेटे के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया है। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है। वहीं शहीद के पार्थिव शरीर को देर शाम सेना के द्वारा लाया जाएगा। तभी परिवार के लोग अपने सपूत को देखे सकते है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)