अब अंधेरी गलियों में पुलिस रखेगी पैनी नजर, जानें क्या हरियाणा पुलिस का नया प्लान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2025 04:32 PM

now the police will keep a close watch on dark alleys know what is new plan

अभियान का फोकस उन स्थानों पर है जहां असामाजिक तत्वों का ज्यादा आना-जाना रहता है। पहले ही दिन पुलिस टीमों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के संवेदनशील पॉइंट्स पर कॉम्बिंग ऑपरेशन, नियमित सुबह-शाम गश्त, तथा अंधेरी गलियों में लाइटिंग सिस्टम की जांच जैसे...

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में अपराध-प्रवृत्ति वाले इलाकों की पहचान करते हुए व्यापक अभियान ‘ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन’ शुरू कर दिया है। अभियान का फोकस उन स्थानों पर है जहां असामाजिक तत्वों का ज्यादा आना-जाना रहता है। पहले ही दिन पुलिस टीमों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के संवेदनशील पॉइंट्स पर कॉम्बिंग ऑपरेशन, नियमित सुबह-शाम गश्त, तथा अंधेरी गलियों में लाइटिंग सिस्टम की जांच जैसे कदम तेज कर दिए हैं।

इसके साथ ही पुलिस सिविल प्रशासन के साथ मिलकर इन इलाकों में सफाई, निगरानी और भीड़भाड़ पर नियंत्रण जैसी गतिविधियों को भी मजबूत कर रही है, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़े और आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके।

अभियान की शुरुआत के बाद सिर्फ 24 घंटों में हरियाणा पुलिस ने 5 कुख्यात अपराधियों सहित कुल 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती सफलता से साफ संकेत मिलता है कि अभियान का असर तुरंत जमीन पर दिखने लगा है और पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से संदिग्ध तत्वों में हड़कंप मचा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!