खुशखबरी: अब ऑनलाइन ही ठीक करवा सकेंगे गलत बिजली का बिल, इन शहरों में शुरू हुई सुविधा

Edited By Isha, Updated: 28 May, 2020 04:12 PM

now online electricity bills will be corrected facility started in these cities

बिजली उपभोक्ता अब ऑनलाइन ही अपने त्रुटिपूर्ण बिजली बिल ठीक करवा सकेंगे। हरियाणा बिजली निगम ने इसके लिए एक नई सुविधा शुरू की है। प्रदेश के बहुत से बिजली उपभोक्ता अमूमन बिजली बिल गलत मीटर रीडिंग के हिसाब जनरेट होने से से

चंडीगढ़(धरणी): बिजली उपभोक्ता अब ऑनलाइन ही अपने त्रुटिपूर्ण बिजली बिल ठीक करवा सकेंगे। हरियाणा बिजली निगम ने इसके लिए एक नई सुविधा शुरू की है। प्रदेश के बहुत से बिजली उपभोक्ता अमूमन बिजली बिल गलत मीटर रीडिंग के हिसाब जनरेट होने से से खासे से परेशान रहते हैं। जिसे लेकर यह उपभोक्ता बिजली कार्यालयों में इन त्रुटिपूर्ण बिलों को ठीक करवाने के लिए धक्के भी खाते रहते हैं। अब उपभोक्ताओं को धक्के खाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

हरियाणा बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की है। बिजली बिल में मीटर रीडिंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से सही मीटर रीडिंग प्रदान करके बिल ठीक करवा सकते हैं। यह सुविधा घरेलू,गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) के उपभोक्ताओं के लिए है। इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा को उपयोग कर पाएंगे। इस सुविधा के उपयोग बारे सारी जानकारी भी निगमों की वेबसाइटों पर उपलब्घ हैं।

पहले 42 शहरों में शुरू होगी यह सुविधा
पहले चरण में यह सुविधा प्रदेश के 42 शहरों में शुरू की जा रही है। जिसमें उत्तर हरियाणा के अधीन पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट,यमुनानगर, शाहबाद,बहादुरगढ़, कालका, पिंजौर, चीका, गोहाणा, घरौंडा, पेहवा, थानेसर, गन्नौर और समालखा शहर शामिल हैं। वहीं,दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी, चरखीदादरी, पलवल, डबवाली, बरवाला, एलनाबाद, टोहाना, हांसी, नरवाना,नारनौल,होडल, बावानी खेड़ा, सिवानी और लौहारु शहर शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते दो माह में लॉकडाउन होने की वजह से कई उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाई, उन्हें औसत के आधार पर ही बिजली बिल जारी किए गए हैं। वे उपभोक्ता भी इस सुविधा का उपयोग करके अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा पाएंगे।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!