Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Sep, 2023 05:38 PM

प्यार एक ऐसी चीज है जिसमें डूबा हुआ हर शख्स अपने साथी को पाने के लिए सात समुद्र पार तक चला जाता है, परंतु उसे शायद यह पता नहीं होता कि बिना किसी जांच परख के किसी भी व्यक्ति से प्यार करना उसके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है और बाद में उसके पास शिवाय...
कैथल(जयपाल रसूलपुर): प्यार एक ऐसी चीज है जिसमें डूबा हुआ हर शख्स अपने साथी को पाने के लिए सात समुद्र पार तक चला जाता है, परंतु उसे शायद यह पता नहीं होता कि बिना किसी जांच परख के किसी भी व्यक्ति से प्यार करना उसके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है और बाद में उसके पास शिवाय पछतावे के और कुछ नहीं बचता है। ऐसा ही एक मामला कैथल के सीवन थाने से सामने आया है, जहां पर बहुत चर्चित "गोल्ड कान" में दो राज्यों में दर्ज हुए 10 से अधिक मामलों में फरार चल रहा कुलतरण गांव का आरोपी राजकुमार फरारी के दौरान अपनी ही जाति की एक महिला को शादी का झांसा देकर लगातार डेढ़ साल तक हवस का शिकार बनाता रहा। इसी बीच जब महिला 6 महीने की गर्भवती हुई तो आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया और उसके फोन उठाने भी बंद कर दिए। जिसके बारे में अब पीड़िता ने सीवन थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
आरोपी ने महिला से 6 लाख रुपए हड़पे
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपित राजकुमार ने शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल से लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपित कहता था कि वह अविवाहित है और वह उससे शादी करेगा। इस दौरान आरोपित ने उससे करीब छह लाख रुपये की नकदी अलग-अलग तारीख में ली थी। इसके अलावा उसके करीब तीन लाख रुपये के गहने भी ले लिए थे। उसे बाद में पता चला कि आरोपी की शादी हो चुकी है। उसने राजकुमार से बात की तो उसने शादी करने से करना कर दिया। इस काम में आरोपी की पत्नी सीमा और उसके दोनों साले बिट्टू और लेखराज भी आरोपियों से मिले हुए थे। उन्होंने ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी हुई थी। बता दें कि महिला भी पहले शादीशुदा थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था।
पुलिस की कार्य शैली पर भी उठे सवाल
वहीं दूसरी ओर 10 से अधिक मामलों में वांछित होने के बाद भी आरोपी फरारी के दौरान बड़े आराम से पीड़िता से मिलता जुलता रहा, परंतु कुंभकरण की नींद में सोई हुई पुलिस को डेढ़ साल तक इसकी भनक तक नहीं लगी,जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी कहीं ना कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं। सीवन थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)