Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 23 Mar, 2023 11:02 PM

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार के पोस्टरों से भरी वैन आम आदमी पार्टी के दफ्तर से पकड़े जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हारा हुआ व्यक्ति ही इस प्रकार के काम...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार के पोस्टरों से भरी वैन आम आदमी पार्टी के दफ्तर से पकड़े जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हारा हुआ व्यक्ति ही इस प्रकार के काम करता है।
आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो हारा हुआ व्यक्ति होता है और जिसने हार स्वीकार कर ली होती है, वह इसी प्रकार के काम करता है। उन्होंने कहा अब न तो इन्हें सारे देश में कोई सुनने वाला है और न ही इन्हें कहीं कामयाबी मिल रही है। उत्तराखंड, गोवा, यूपी, हिमाचल प्रदेश व अन्य जगहों पर यह हार का सामना कर चुके हैं और अब इनका काम तमाम है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)