Edited By Manisha rana, Updated: 12 Sep, 2022 01:22 PM

देशभर में गैंगस्टर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की छापेमारी जारी है। वहीं हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के निवास को भी विभिन्न...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : देशभर में गैंगस्टर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की छापेमारी जारी है। वहीं हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के निवास को भी विभिन्न पुलिस एजेंसियों द्वारा घेर कर घर की तलाशी ली जा रही है। काला राणा के निवास को आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा है।
यमुनानगर के गांधीनगर थाना की पुलिस जहां स्थानीय व्यवस्था को देख रही है, वहीं एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी एवं हरियाणा टास्क फोर्स के अधिकारी घर के अंदर तलाशी ले रहे हैं। इस इलाके में आने जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है। कुछ दिन पहले काला राणा को एसटीएफ अंबाला की टीम द्वारा गिरफ्तार करके यमुनानगर कोर्ट में पेश किया गया था और पांच दिन का रिमांड लिया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)